बदल गया खर्च का तरीका तो E-Commerce की बल्ले-बल्ले, बड़े पैमाने पर टेम्पररी हायरिंग

नई दिल्ली कोरोना संकट काल में ई-कॉमर्स ऐसा सेक्टर उभरा जिसका बिजनेस काफी तेजी से ग्रो कर रहा है। महामारी के दौरान में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में जो खरीदारी बाजार जाकर कर रहे थे, वे अब घर बैठे ऑनलाइन कर रहे हैं। चाहे वह ग्रोसरी आइटम हो, कपड़े हों, इलेक्ट्रॉनिक्स हों, कंज्यूमर ड्यूरेब्लस हों, हर तरह के प्रॉडक्ट में ऑनलाइन कंज्यूमर डिमांड बढ़ी है। इस ट्रेंड के कारण ई-कॉमर्स सेक्टर में रोजगार के हजारों अवसर पैदा हुए हैं। यह हर किसी के लिए राहत की खबर है। मेगा सेल से बिक्री में जबर्दस्त उछालइंडिपेंडेंस डे से ठीक पहले ई-कॉमर्स कंपनियां- Amazon, Myntra, Flipkart की तरफ से मेगा सेल का आयोजन किया गया है। लोग भी घर बैठे खूब खरीदारी कर रहे हैं। ऑर्डर बुक हो जाने के बाद कस्टमर्स के घर-घर सामान पहुंचाने के लिए डिलिवरी ब्वॉय की जरूरत है। ऐसे में इन कंपनियों की तरफ से बड़े पैमाने पर टेम्पररी हायरिंग की जा रही है। सेल्स, अडवाइजरी कामों में बड़े पैमाने पर हायरिंग स्टाफिंग फर्म Quess, TeamLease और Manpower के ताजा सर्वे में यह रिजल्ट सामने आया है। इन फर्म का कहना है कि अभी के समय में सेल्स, अडवाइजरी, कंटेट डिवेलपमेंट स्किल को लेकर बड़े पैमाने पर टेम्पररी हायरिंग हो रही है। इसके अलावा इंश्योरेंस कंपनियां, इंश्योरेंस ऐग्रीगेटर, एजुकेशनल टेक्नॉलजी सेक्टर में टेम्पररी स्टाफ की डिमांड में तेजी आई है। 50-100 फीसदी की तेजी वर्तमान में Amazon, Flipkart, Snapdeal, Delhivery, Swiggy, Vedantu, Unacademy, PNB MetLife and Tata AIG जैसी कंपनियां टेम्पररी बेसिस पर हायरिंग कर रही हैं। ई-कॉमर्स का कहना है कि ऑर्डर वॉल्यूम और न्यू कस्टमर्स के मामले में 50-100 फीसदी की तेजी आई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2PDP9fl
Previous Post
Next Post
Related Posts