अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में पूर्वस्तर पर रहा

मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) एशियाई मुद्रा बाजारों में गिरावट को देखते हुये स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को शरुआती कारोबार में रुपया गिरावट में खुलने के बाद जल्द ही मजबूत होकर पिछले भाव के करीब रहा। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.96 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। जो कि इसके पिछले बंद भाव 74.93 रुपये प्रति डालर के मुकाबले तीन पैसे नीचे रहा। हालांकि, थोडी ही देर में रुपये में मजबूती आ गई और यह दो पैसे चढ़कर 74.91 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि इक्विटी बाजार में मजबूत शुरुआत होने और विदेशी मुद्रा प्रवाह बना रहने से जहां एक तरफ रुपये को समर्थन मिला वहीं कोविड- 19 के तेजी से बढ़ते मामलों और कमजोर एशियाई मुद्राओं से रुपया कमजोर पड़ा। दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की स्थिति को आंकने वाला डालर सूचकांक 0.11 प्रतिशत गिरकर 93.32 अंक पर रहा। ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.97 प्रतिशत बढ़कर 44.83 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस बीच दुनियाभर में कोविड- 19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या दो करोड़ के करीब पहंच गई। वहीं भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख से ऊपर निकल गई।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gK1mew
Previous Post
Next Post
Related Posts