लंदन, एक सितम्बर (भाषा) भारतीय मूल के मशहूर ब्रिटिश उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें उत्कृष्ट व्यक्तित्व बताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। मुखर्जी का सोमवार की शाम निधन हो गया था । वह 84 वर्ष के थे। पॉल ने शोक संदेश में कहा, ‘‘ भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के असामयिक निधन की खबर सुन कर दुखी हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वह पिछले 53 वर्ष से मेरे मित्र थे। उन्होंने भारतीय मंत्रिमंडल का हर महत्वपूर्ण विभाग संभाला, फिर भारत के राष्ट्रपति बने और भारत रत्न भी हासिल किया।’’ पॉल ने कहा, ‘‘ वह एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व वाले इंसान थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।’’
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EAtsLy