Realme C12 और C15 जल्द होंगे लॉन्च, एंट्री लेवल सेगमेंट में मिलेंगे बेस्ट-इन-क्लास फीचर

नई दिल्ली रियलमी अपने दो नए स्मार्टफोन और C12 को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल में ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी C सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने अपने ट्विट में लिखा कि रियलमी अपनी 'डेयर टू लीप' टैगलाइन के साथ 'टेक ट्रेंड सेटर' है। कंपनी ने ट्वीट में आगे लिखा कि रियलमी C सीरीज को इसीलिए लॉन्च किया गया है ताकि सभी भारतीयों को बेस्ट-इन-क्लास फीचर और रियलमी एक्सपीरियंस मिले। कंपनी ने अपने इस ट्वीट में यह साफ नहीं किया कि C सीरीज के अपकमिंग फोन Realme C15 और होंगे। हालांकि, ट्वीट में कंपनी ने नए एंट्री लेवल किंग्स की बात कही है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में C सीरीज के तहत एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स की एंट्री होगी। BIS से मिल चुका है अप्रूवल BIS अप्रूवल के अनुसार Realme C12 का मॉडल नंबर RMX2189 और Realme C15 का मॉडल नंबर RMX2180 है। इतना ही नहीं, हाल में रियलमी इंडिया के सपॉर्ट पेज पर C15 स्मार्टफोन को देखा भी जा चुका है। ऐसे में यह लगभग तय है कि इनमें C15 जल्द ही मार्केट में एंट्री करने वाला है। रियलमी C15 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। 3जीबी/4जीबी रैम ऑप्शन वाले इस फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट से लैस यह ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। रियलमी C12 के स्पेसिफिकेशन्स इस फोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को कंपनी 3जीबी रैम और मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि फोन में भी 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gKioJg
Previous Post
Next Post
Related Posts