नई दिल्लीसोने और चांदी की कीमतों में आज तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। 5 अक्टूबर की डिलीवरी वाला गोल्ड MCX पर सुबह 11 बजे सोना 240 रुपये यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 51688 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले सत्र में यह 51448 रुपये के भाव पर बंद हुआ था और आज तेजी के साथ 51540 रुपये पर खुला। सुबह कारोबार के दौरान इसने 51540 रुपये का न्यूनतम स्तर और 51744 रुपये का अधिकतम स्तर छुआ। इसी तरह दिसंबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 179 रुपये की तेजी के साथ 51946 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका कल का बंद भाव 51767 रुपये था और आज सुबह यह 51844 रुपये के भाव पर खुला। चांदी में भारी तेजीसितंबर डिलीवरी वाली चांदी सुबह 11 बजे 1324 रुपये यानी 2.01 फीसदी की तेजी के साथ प्रति किलो 67300 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। इसका कल का बंद भाव 65976 रुपये था और यह सुबह तेजी के साथ 67485 रुपये के भाव पर खुली। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी की चांदी 1188 रुपये यानी 1.73 फीसदी की तेजी के साथ 70025 रुपये के भाव पर पहुंच गई। इसका कल का बंद भाव 68837 रुपये था और यह सुबह 70003 रुपये के भाव पर खुली। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की छठी किस्त सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना (Sovereigh Gold Bond Scheme) की छठी और इस साल की आखिरी किस्त के बॉन्ड की खरीद आज से खुल रही है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बार स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,117 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है। सरकारी स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की छठी श्रृंखला 31 अगस्त को खुलकर 4 सितंबर को बंद होगी। इससे पहले 1 अगस्त से 7 अगस्त को खुली पांचवीं श्रृंखला के स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,334 रुपये प्रति ग्राम था।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gL6Ch7