राहुल गांधी का मोदी सरकार पर इकॉनमी बर्बाद करने का आरोप, आज से शुरू करेंगे वीडियो सीरीज

नई दिल्लीकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मोदी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। खासकर इकॉनमी को लेकर वह मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। इसी सिलसिले में वह आज सुबह 10 बजे से देश की इकॉनमी पर एक वीडियो श्रृंखला शुरू कर रहे हैं। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने एक छोटी वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे तबाह किया, देखें मेरी वीडियो सीरीज में। उन्होंने लिखा कि यह वीडियो उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सोमवार सुबह 10 बजे अपलोड किए जाएंगे। वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं, 'बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है। तीन बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं। गलत जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन।' यह वीडियो क्लिप राहुल गांधी अर्थव्यवस्था की बात के नाम से अपलोड की गई है। यह पहला मौका नहीं है कि जब राहुल गांधी ने इकॉनमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी वह नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रसारित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर भी हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि जेईई-नीट के छात्र परीक्षा पर चर्चा चाह रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खिलौने पर चर्चा की।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gEfDs9
Previous Post
Next Post
Related Posts