गूगल प्ले कंसोल पर दिखा Tecno Spark Go 2020 फोन, लीक हुए फीचर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर ब्रैंड जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन कर सकता है। कंपनी का फोन हाल ही में गूगल प्ले कंसोल पर दिखाई दिया है, जिससे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिल गई है। यह फोन सबसे पहले एक मशहूर टिप्स्टर मुकुल शर्मा को दिखाई दिया है। लिस्टिंग में इसमें फोन का फ्रंट डिजाइन भी दिखाया गया है, जिसमें सेल्फी के लिए नॉच-डिजाइन मिल सकता है। क्या हो सकते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, टेक्नो स्पार्क गो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें 2 जीबी की रैम और क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन में पतले बेजल्स व चिन और सेल्फी कैमरा के लिए नॉच देखने को मिल सकती है। इसमें दाईं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर कीज़ दी जाएंगी। पिछले महीने आया Tecno Spark 6 Air बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने बी भारत में टेक्नो स्पार्ट 6 एयर स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी। स्मार्टफोन में 1640x720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। मीडियाटेक हीलियो A22 प्रोसेसर वाला यह फोन 2GB रैम + 32GB स्टोरेज में आता है। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर और AI लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/344v76p
Previous Post
Next Post
Related Posts