नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र को खत्म करना: राहुल गांधी

नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद ने आज आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार ने नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन लागू किया। इन तीनों का लक्ष्य हमारे असंगठित क्षेत्र को खत्म करने का है। वे इसे तोड़ना चाहते हैं। यह सेक्टर 90 फीसदी से ज्यादा रोजगार देता है। जिस दिन यह सेक्टर खत्म हो गया उस दिन भारत रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा। असंगठित क्षेत्र के खिलाफ साजिश हो रही है। उसे ठगा जा रहा है। मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को कैसे नष्ट किया, वीडियो सीरीज के पहले अंक में ने बताया कि भारत में असंगठित अर्थव्यवस्था को बरबाद किया जा रहा है। वर्ष 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी में हमारी अर्थव्यवस्था इसलिए अप्रभावित रही, क्योंकि हमारी असंगठित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मजबूत थी। आज इस पर प्रहार किया जा रहा है, नोटबंदी के जरिये, गलत तरीके से जीएसटी लागू करके और बिना योजना के लॉकडाउन लागू करके। 2008 की मंदी में कुछ नही बिगड़ा थाराहुल गांधी ने कहा, '2008 में पूरी दुनिया में जबरदस्त आर्थिक संकट आया था। अमेरिका के बैंक बंद हो गए थे, कंपनियां बंद हो गई थीं। एक के बाद एक कई कंपनियां बंद हो गईं। यूरोप के बैंक बंद हो गए लेकिन हिन्दुस्तान को कुछ नहीं हुआ। यूपीए की सरकार थी। मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के पास गया और मैंने उनसे पूछा कि पूरी दुनिया को आर्थिक नुकसान हुआ है लेकिन भारत बचा रहा। इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को समझना है तो यह समझना होगा कि भारत में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं। पहली असंगठित अर्थव्यवस्था और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था। जिन दिन तक असंगठित क्षेत्र मजबूत है उस दिन तक भारत को कोई आर्थिक नुकसान छू नहीं सकता है। पिछले 6 साल से बीजेपी सरकार ने इस क्षेत्र पर हमला किया है।' यह पहला मौका नहीं है कि जब राहुल गांधी ने इकॉनमी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला हो। इससे पहले भी वह नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन को लेकर सरकार की नीतियों के खिलाफ मुखर रहे हैं। उन्होंने रविवार को प्रसारित हुए के मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' को लेकर भी हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि जेईई-नीट के छात्र परीक्षा पर चर्चा चाह रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने खिलौने पर चर्चा की।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31HKYWR
Previous Post
Next Post
Related Posts