‘इंवेस्ट इन अस’ मुहिम के लिए 40 से ज्यादा एथलिटों ने पत्र पर किया हस्ताक्षर

मैडिसन (अमेरिका), 31 अगस्त (एपी) अमेरिका में 40 से ज्यादा पेशेवर एथलीटों ने ‘इंवेस्ट इन अस’ मुहिम के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुये एक पत्र पर हस्ताक्षर कर जैकब ब्लेक को गोली मारने वाले विस्कॉनसिन के पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराने की मांग की है। इन एथलिटों में बॉक्सर लैला अली, न्यू ऑर्रेलियन्स लाइनबेकर डेमारियो डेविस, फुटबॉल स्टार मेगन रैपिनो समेत कई अन्य शामिल हैं। इन्होंने काले और अश्वेत समुदायों में पुलिस और गोलीबारी हिंसा को रोकने के लिए वास्तविक तौर पर काम करने की मांग की है। एपी स्नेहा रंजनरंजन


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2QA9ens
Related Posts