केयर रेटिंग्स ने जेएसएल की क्रेडिट फेसिलिटी रेटिंग को किया अपग्रेड

नई दिल्ली क्रेडिट रेटिंग फर्म केयर रेटिंग्स (Care Ratings) ने जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड () की क्रेडिट फेसिलिटीज (Credit Facilities) को स्टेबल आउटलुक (Stable Outlook) के साथ ‘’ रेटिंग दिया है। यह रेटिंग में अपग्रेड (Upgrade) है। इससे पहले को ‘CARE BBB-’ की रेटिंग प्रदान की गई थी। जेएसएल के बेहतरीन फाइनेंसियल परर्फोमेंस (Financial Performance) को देखते हुए, यह बेहतर रेटिंग दी गई है। दो साल के परर्फोंमेंस के आधार पर हुआ फैसला कोरोना महामारी के इस दौर में भी जेएसएल की कारोबारी रणनीति बेहतर रही, इसका प्रमाण अपग्रेडेड रेटिंग है। केयर रेटिंग ने ताजा रेटिंग के लिए वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर वित्त वर्ष 2019-20 की अवधि में कंपनी के कारोबार का विश्लेषण किया। इस दौरान उसकी बिक्री में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई जबकि उसका आपरेशन स्थिर था। साथ ही, केयर रेटिंग्स ने घरेलू स्टेनलेस स्टील बाज़ार में कंपनी की नायक की भूमिका का समर्थन किया है। सीडीआर से बाहर निकलने की सौगात जिंदल स्टेनलेस ने बीते मार्च में कारपोरेट डेट रिस्ट्रक्चरिंग फ्रेमवर्क (CDR) से निकलने की घोषणा की थी, जो कि 31 मार्च 2019 से ही प्रभावी है। सीडीआर से बाहर निकलने और ऋण में कमी के लिए निरंतर प्रयासों के बाद जेएसएल के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन हुआ है। मजबूत ऑपरेशन को ध्यान रखा जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के प्रबंध निदेशक (MD) अभ्युदय जिंदल का कहना है कि रेटिंग में यह सुधार जेएसएल का मजबूत कार्य निष्पादन दर्शाता है। केयर रेटिंग्स ने जेएसएल की स्टेनलेस स्टील बाज़ार में प्रतिस्पर्धा और मज़बूत परिचालन को ध्यान में रखा है। यह परिसंपत्ति कारोबार में कंपनी के निरंतर सुचार, प्रति टन परिचालन में मुनाफ़े और कमतर ऋण स्तर का भी प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि भारतीय निर्माण क्षेत्र को हानि पहुंचाने वाले गैर-ज़िम्मेदार और अत्यधिक आयात को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित उपाय घरेलु स्टेनलेस स्टील उद्योग को सशक्त करेंगे। बिक्री में निरंतर बढ़ोतरी केयर रेटिंग्स के अनुसार जेएसएल के मूल्यांकन में वृद्धि के मुख्य कारण वित्त वर्ष 2017-18 से वित्त वर्ष 2019-20 (वित्त वर्ष की अवधि 1 अप्रैल से 31 मार्च) के दौरान कंपनी की बिक्री में निरंतर बढ़ोतरी होना और परिचालन स्थिर रहना है। परिसंपत्ति कारोबार में सुधार हुआ और प्रति टन परिचालन लाभ अच्छा रहा और साथ ही ऋण में कमी के कारण पूंजी में सुधार हुआ जिससे नकदी संग्रह अच्छा रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3jtiGWb
Previous Post
Next Post
Related Posts