Xiaomi Mi 10 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, 120 वॉट फास्ट चार्जिंग और 120x जूम से है लैस

नई दिल्ली Xiaomi ने अपनी Mi 10 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Mi 10 Ultra लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया। शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 120x जूम जैसे जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकशन्स के बारे में। Mi 10 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2340x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है। यह फोन HDR 10+ सपॉर्ट के साथ आता है और यह 1.07 अरब कलर्स को दिखा सकता है। फोन के डिस्प्ले में 1120 निट्स का ब्राइटनेस लेवल दिया गया है। 16जीबी तक के LPDDR 5 रैम और 512जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि यह फोन खास VC लिक्विड कूलिंह फीचर के साथ आता है। फोन के ज्यादा गर्म न हो इसके लिए इसमें मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर ऐरे और ग्रैफीन का इस्तेमाल किया गया है। हेवी गेमिंग के दौरान ये काफी काम आते हैं। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और एक 120x अल्ट्रा जूम सपॉर्ट करने वाला टेलिफोटो शूटर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दिए गए प्राइमरी और टेलिफोटो लेंस से 8K विडियो रिकॉर्ड और शूट किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी लगी है। फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और इसकी मदद से फोन को फुल चार्ज होने में केवल 23 मिनट का समय लगता है। फोन की खास बात है कि यह 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग और 10 वॉट तक की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। वायरलेस चार्जिंग से फोन को पूरा चार्ज होने में लगभग 40 मिनट का समय लगता है। यूजर को चार्जिंग में ज्यादा सहूलियत देने के लिए कंपनी 55 वॉट का वायरलेस चार्जिंग स्टैंड भी लाई है। इस स्टैंड की कीमत 199 युआन (करीब 2100 रुपये) है। कीमत और उपलब्धता कंपनी ने अभी फोन को केवल चीन में ही लॉन्च किया है। 16जीबी तक के रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 5,299 युआन (करीब 57 हजार रुपये) है। चीन में इस फोन की सेल 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी। फोन को चीन के बाहर कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gOoMiZ
Previous Post
Next Post
Related Posts