
नई दिल्ली। चीन की कंपनी ने 11 अगस्त को एक साथ कई स्मार्टफोन पेश किए हैं। धांसू फीचर्स वाली Mi 10 सीरीज के अलावा कंपनी ने स्मार्टफोन भी उतारा है। यह मिड-रेंज प्राइस वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 5जी प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। चीन में इसकी कीमत 1999 युआन (करीब 21,500 रुपये) से शुरू होती है। आइए जानते हैं ज्यादा डीटेल्स वेरियंट और कीमत फोन चार वेरियंट में आता है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 1999 युआन (करीब 21,500 रुपये), 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 2199 युआन (करीब 23,600 रुपये), 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 2499 युआन (करीब 26,800 रुपये), और 8GB + 512GB मॉडल की कीमत 2699 युआन (करीब 29,000 रुपये) है। यह चाइनीज मार्केट में 16 अगस्त से मिलना शुरू होगा। डिजाइन की बात करें तो फोन में इसमें फुल-स्क्रीन डिजाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो सीरीज के पुराने फोन्स की याद दिलाता है। इसमें 6.67 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपॉर्ट करती है। फोन में 8 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ प्रोसेसर दिया गया है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है जो ड्यूल सिम 5जी सपॉर्ट करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में 64MP का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिएं 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 1 घंटे से कम में ही फुल चार्ज हो जाता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gOMueJ