
नई दिल्ली आज नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल (Niti Aayog member VK Paul) की अध्यक्षता में कोरोना वायरस को लेकर एक अहम बैठक होनी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार एक्सपर्ट कमेटी की ये बैठक () कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर हो रही है, जिसमें उससे जुड़े तमाम पहलुओं पर बात की जाएगी। ये कमेटी कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सभी मैन्युफैक्चरर्स और राज्य सरकारों के साथ अहम बिंदुओं पर बात करेगी। रूस की तरफ से कोरोना वायरस वैक्सीन (Russia coronavirus vaccine) बना लेने के ऐलान के बाद भारत में ये अहम बैठक हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर कल यानी मंगलवार को ही एक ट्वीट भी किया था। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार भारत की तीन कोविड-19 वैक्सीन का अलग-अलग चरणों में क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। ICMR के वैज्ञानिक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने कहा- अभी हमारे पास तीन कोरोना वैक्सीन हैं, जो क्लीनिकल ट्रायल के अलग-अलग चरणों में हैं। इनमें से भारत बायोटेक वैक्सीन और ज्यूडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन ने पहला चरण पूरा कर लिया है और दूसरे चरण में है। यह भी पढ़ें- इनके अलावा तीसरी वैक्सीन ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन है, जो सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बनाई है। इसके दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी मिल चुकी है, जो एक सप्ताह के अंदर 17 साइट्स पर शुरू होने वाला है। बता दें कि से संक्रमित लोगों की संख्या 22 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30QfA8e