Motorola One Fusion+ की फ्लैश सेल आज, जानें दाम व सारी खूबियां

नई दिल्ली One Fusion+ स्मार्टफोन मंगलवार को फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वन फ्यूजन प्लस की खासियत की बात करें तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है। Motorola One Fusion+: कीमत और उपलब्धता मोटोराल वन फ्यूज़न+ के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,499 रुपये है। यह फोन ट्विलाइट ब्लू और मूनलाइट वाइट कलर वेरियंट में आता है। ऑफर्स की बात करें तो हैंडसेट के साथ 1,999 रुपये में गूगल नेस्ट मिनी चारकोल ऑफर किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। Motorola One Fusion+: स्पेसिफिकेशन्स मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच टोटल विज़न फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। कैमरे की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है और 4के विडियो रिकॉर्डिंग सपॉर्ट करता है। मोटोरोला वन फ्यूज़न+ में 16 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी है जो 18वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kwM0fu
Previous Post
Next Post
Related Posts