48MP कैमरा वाले Poco M2 Pro की सेल आज, जानें कीमत और ऑफर

नई दिल्लीअगर आप पिछली सेल में स्मार्टफोन खरीदने से चूक गए हैं, तो आज आपके पास शानदार मौका है। दोपहर 12 बजे से फोन की सेल ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है। पोको का यह फोन चार रियर कैमरे और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर के साथ आता है। 6जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। मिलेंगे ये ऑफर कंपनी इस फोन को आज कुछ बेस्ट ऑफर में खरीदने का मौका दे रही है। फोन को ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करेंगे तो भी आपको 5 प्रतिशत की छूट का फायदा होगा। फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 1167 रुपये से हो रही है। पोको M2 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में नैविगेशन के लिए ISRO का NavIC मिलता है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gJ63oT
Previous Post
Next Post
Related Posts