
नई दिल्ली मोदी सरकार जल्द ही कुछ नए कदमों की घोषणा कर सकती है, जिसमें पॉलिसी में बदलाव से लेकर कुछ नए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट तक हो सकते हैं। मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि इससे कोरोना महामारी के बीच अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से तेजी लाने की कोशिश की जाएगी। मोदी सरकार के सूत्रों के मुताबिक, खुद पीएम मोदी ही कुछ कदमों की घोषणा कर सकते हैं, जिनमें से कुछ ऐसे भी हो सकते हैं जो टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। ये घोषणाएं 13 अगस्त तक हो सकती हैं। इंडस्ट्री को अधिक कॉम्पटीटिव बनाने की ये कोशिश आत्मनिर्भर भारत अभियान का ही एक हिस्सा है। ये पैकेज पीएम गरीब कल्याण योजना और आत्मनिर्भर भारत रिवाइवल प्रोग्राम के बाद की गई अहम घोषणा होगी। इसे पहले लाई गई योजनाएं कोरोना के झटके से इंडस्ट्री के बचाव के लिए थीं। इस बार के कदम इकनॉमी में नई जान फूंकने पर फोकस होंगे। यह भी पढ़ें- जो प्रस्ताव बनाए गए हैं, उनमें टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन को डिजिटल तकनीक पर अधिक फोकस करने वाला बनाया जा रहा है। इसमें टैक्सपेयर्स के अधिकारों की बात हो सकती है, डिफेंस पर्चेज की बात हो सकती है और इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च की बात भी हो सकती है, जिन्हें एक निर्धारित समय के अंदर पूरा करने की बाध्यता होने की संभावना है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gQTA2j