Twitter का नया फीचर, आपकी बिना मर्जी नहीं होगा ट्वीट पर रिप्लाई

नई दिल्ली। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट लगातार नए-नए फीचर्स ला रही है। हाल ही में इसपर इंस्टाग्राम स्टोरीज के जैसा fleets फीचर आया है, जो 24 घंटे में गायब हो जाता है। अब एक और नया फीचर लेकर आई है, जो यूजर्स को पहले से ज्यादा कंट्रोल देता है। नए अपडेट के बाद अब यूजर्स तय कर पाएंगे कि कौन उनके ट्वीट का रिप्लाई कर सकता है और कौन नहीं। ट्वीटर की यह नई सेटिंग्स भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू हो गई है। क्या है नया फीचर दरअसल नए फीचर के तहत आप ट्वीट रिप्लाई की लिमिट सेट कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि ट्वीट पर किन यूजर्स को रिप्लाई करने की अनुमति मिले और किन्हें नहीं। हालांकि जो यूजर्स रिप्लाई नहीं भी कर पाएंगे, वह भी आपके ट्वीट को देखने के अलावा, रिट्वीट, कॉमेंट के साथ रिट्वीट, लाइक और शेयर कर पाएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल ऐसे तय करें कि कौन करेगा ट्वीट का रिप्लाई अपने फोन या डेस्कटॉप पर Twitter ओपन करें। अब नया ट्वीट क्रिएट करें और नीचे दिए गए ग्लोब आइकन पर टैप करें। यहां आपको तीन ऑप्शन- Everyone, People you follow और Only the people you mention मिलेंगे। Everyone सिलेक्ट करने पर सभी को रिप्लाई करने की सुविधा मिल जाएगी। People you follow सिलेक्ट करने पर वो लोग रिप्लाई कर पाएंगे जिन्हें आप फॉलो करते हैं। Only the people you mention सिलेक्ट करने पर वो लोग रिप्लाई कर पाएंगे जिन्हें आपने मेंशन किया है। अपनी इच्छा का विकल्प चुनने के बाद ट्वीट कर दें। ध्यान रहे कि ट्वीट हो जाने के बाद इसकी सेटिंग्स में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31NwZgT
Previous Post
Next Post
Related Posts