मोटोरोला ला रहा Moto RAZR का 5G वेरियंट, 9 सितंबर को होगा लॉन्च

नई दिल्ली मोटोरोला अपने फोल्डेबल फोन Moto RAZR 2019 का 5G वेरियंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी ने इस फोन के लॉन्च इवेंट के लिए इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी के भेजे गए इन्वाइट में के लॉन्च का जिक्र नहीं है। टेक वेबसाइट ड्रॉइडलाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में इन्वाइट के बारे में बात करते हुए कहा कि इसमें स्मार्टफोन को फिर से फ्लिप करने की तरफ इशारा किया गया है। इसी के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने अपने फ्लिप फोन यानी की मोटो रेजर के 5G वेरियंट से पर्दा उठा सकती है। फास्ट चार्जिंग बैटरी और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मोटो रेजर 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसरप के साथ आ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करे। फोन में फटॉग्रफी के लिए 48 मेगापिक्सल का रियर और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 2845mAh की बैटरी दे सकती है। कुछ दिन पहले लीक हुई थी फोटो बीते दिनों मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन की एक तस्वीर लीक हुई थी। इस फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि पिछले साल आए मोटो रेजर के मुकाबले इसके लुक में थोड़ा फर्क है। नए फोन में कंपनी पिछले की तुलना में बड़ा आउटर डिस्प्ले ऑफर कर रही है। नए फोन में नया रियर कैमरा डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं, इस बार कंपनी ने फोन में से फ्रंट फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर को हटा दिया है। ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आएगा फोन कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फोन में एक नैनो सिम और एक ईसिम का सपॉर्ट मिलेगा। पिछले साल आया वेरियंट केवल ईसिम को ही सपॉर्ट करता था। बताते चलें कि फोन का लॉन्ट इवेंट ऑनलाइन ही होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि इवेंट कितने बजे शुरू होगा। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में टाइम और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी यूजर्स के साथ शेयर करे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2XWnMC2
Previous Post
Next Post
Related Posts