इस खास कलर ऑप्शन में भी मिलेगा Samsung Galaxy Note 20, इसी महीने शुरू होगी सेल

नई दिल्ली सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 का भारत में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फोन की सेल 28 अगस्त से शुरू हो सकती है। इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन कीमत के साथ ऐमजॉन इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। इसी बीच कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में गैलेक्सी नोट 20 का मिस्टीक ब्लू कलर ऑप्शन भी आएगा। मिस्टीक ब्लू के अलावा गैलेक्सी नोट 20 मिस्टीक ब्रॉन्ज और मिस्टीक ग्रीन कलर में आता है। कीमत और उपलब्धता अलग-अलग ऑफर्स के साथ तीन कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 64,999 रुपये हो जाती है। फोन को सैमसंग की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से प्री-बुक किया जा सकता है। फोन की प्री-बुक करने वाले यूजर्स को 7 हजार रुपये तक का फायदा होगा जिसे सैमसंग शॉप ऐप पर दूसरे प्रॉडक्ट्स को खरीदते वक्त रिडीम किया जा सकेगा। फोन को एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट से खरीदने पर 6 हजार रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं, कंपनी मौजूदा गैलेक्सी यूजर्स को अपग्रेड ऑफर के तहत 5 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी देगी। गैलेक्सी नोट 20 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जो 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में आपको ऑक्टा-कोर Exynos 990 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 64 मेगापिक्सल का सेकंडरी और एक 12 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करने वाले इस फोन में आपको 4300mAh की बैटरी मिलेगी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kzNHZV
Related Posts