
नई दिल्ली के बारे में पिछले काफी समय से लगातार खबरें सामने आ रही हैं। के इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट को पहले ही अमेरिका में फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट और ब्लूटूथ SIG अथॉरिटी पर लिस्ट किया जा चुका है। अब गैलेक्सी एम51 का सपॉर्ट पेज सैमसंग की रूस की वेबसाइट पर देखा गया है। इससे पता चलता है कि से जल्द ही पर्दा उठाया जा सकता है। सैमसंग की वेबसाइट पर गैलेक्सी एम51 का जिक्र नहीं है। हालांकि, हैंडसेट का मॉडल नंबर SM-M515F / DSN मॉडल है। सपॉर्ट पेज पर फोन के स्पेसिफिकेशन्सके बारे में कोई जानकारी नहीं है। Galaxy M51: संभावित स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एम51 में 6.5 इंच इंच फुल एचडी+ रेजॉलूशन की स्क्रीन है। फोन में पंच-होल डिजाइन होगी। फोन की स्क्रीन में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट रीडर हो सकता है। सैमसंग की इस डिवाइस में लेटेस्ट वन यूआई वर्ज़न के साथ ऐंड्रॉयड 10 ओएस हो सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगगन 730G मोबाइल प्लैटफॉर्म और 8 जीबी रैम दिया जा सकता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एम51 में 7000mAh की बड़ी बैटरी होगी। यह बैटरी 25 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकती है। हैंडसेट में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31Fo1SM