पीएम मोदी ने ऐग्रिकल्चर इन्फ्रा फंड के तहत फाइनैंसिंग फसिलटी लॉन्च की, PM-KISAN का फंड जारी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री ने आज 1 लाख करोड़ के ऐग्रिकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए फाइनैंसिंग फसिलटी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया। इसके अलावा PM-KISAN स्कीम की छठी किस्त के लिए 17000 करोड़ की राशि भी जारी की। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे। छठी किस्त का फंड जारी आज से की छठी और इस साल की दूसरी किस्त, देश के 8.5 करोड़ किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। PM-KISAN के तहत साल में तीन बार 2000-2000 रुपये मिलते हैं। किसानों की इनकम बढ़ाने में मिलेगी मदद एक लाख करोड़ के ऐग्रिकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट ( खेती के बाद के लिए) के लिए काम किया जाएगा। इसकी मदद से किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर और फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। इन सुविधाओं के होने से फसल की बर्बादी कम होगी, किसान उचित समय पर सही कीमत मिलने पर अपनी फसल बेच पाएंगे। इसके अलावा जरूरत से ज्यादा किसी भी फसल का इस्तेमाल फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए किया जाएगा। सरकार का मकसद इसके जरिए किसानों की इनकम बढ़ाने की है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3ioRiYQ
Previous Post
Next Post
Related Posts