क्या आपका पासवर्ड भी हुआ कभी लीक? इस ट्रिक से जानिए

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में जितना तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से के मामले में आने लगे हैं। हैकर्स आपकी चुराई गई जानकारी का गलत इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं साथ ही आपको चूना भी लगा सकते हैं। हो सकता है आपकी ईमेल-आईडी, पासवर्ड और फोन नंबर्स को भी कभी ना कभी चुराने की कोशिश की गई हो, लेकिन आपको यह पता भी ना चला हो। ऐसे में आज हम आपको तरीका बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप पता कर पाएंगे कि आपकी जानकारी कब और किस जरिए चुराया गया है। इसके लिए आपको इंटरनेट ब्राउजर मोजिला फायरफॉक्स के एक टूल (Firefox Monitor service) का इस्तेमाल करना होगा। खास बात है कि यह टूल बिना कोई पैसे लिए काम करता है। आपको सिर्फ अपनी ईमेल ID डालनी है और यह बता देगा कि कब-कब आपके डेटा ब्रीच हुआ है। तो आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल- ऐसे जानें क्या आपका ID-पासवर्ड भी लीक हुआ? स्टेप 1: सबसे पहले इंटरनेट ब्राउजर में Firefox Monitor page पर जाना होगा। इसके लिए लिंक https://bit.ly/3kqT1i3 पर क्लिक करें। स्टेप 2: अब अपना ईमेल अड्रेस डालें और Check for Breaches पर क्लिक करें। स्टेप 3: ऐसा करने पर आपको पता चल जाएगा कि कब-कब आप डेटा लीक के शिकार हुआ। आपको बताया जाएगा कि आपकी कौन-सी जानकारी (Email, पासवर्ड, फोन नंबर), कब और किस जरिए लीक हुई। उदाहरण के लिए मेरी ईमेल आईडी पर 6 रिजल्ट आए हैं। मेरे आईडी और पासवर्ड 6 बार लीक हो चुके हैं। सबसे पहले 31 मई 2016 को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Myspace के जरिए मुझे शिकार बनाया गया। इसके बाद Zomato, Dubsmash, Ixigo, Netlog और Canva की अलग-अलग डेटा ब्रीच में मेरी जानकारी लीक हुई है। स्टेप 4: यहां आपको Alert me about new breaches का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके जरिए भविष्य में होने वाली किसी डेटा ब्रीच के बारे में आपको नोटिफाई कर दिया जाएगा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30Hb0c0
Previous Post
Next Post
Related Posts