यह भारतीय कंपनी कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में सफल, कल से दूसरे चरण पर काम

नई दिल्ली दवा कंपनी कोरोना वैक्सीन की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि कोरोना वैक्सीन कैंडिटेड ZyCoV-D के लिए फेज वन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा और सफल रहा। दूसरे फेज के लिए ट्रायल 6 अगस्त से शुरू होगा। पहला चरण काफी सफल रहा ZyCoV-D पहले चरण के प्रयोग में काफी सफल रहा। यह सुरक्षित पाया गया है। पहले चरण में वैक्सीन कैंडिटेड की सुरक्षा की जांच की जाती है। असली ट्रायल की शुरुआत अब होने जा रही है। पहले चरण के लिए ट्रायल 15 जुलाई को शुरू हुआ था। कंपनी ने 20 दिन के भीतर इस चरण को पार कर लिया है। दूसरा चरण बेहद अहम के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा की जांच की जाती है। हमने डोज देने के बाद सभी सब्जेक्ट को 7 दिनों तक 24 घंटे मेडिकल निगरानी में रखा। किसी भी सब्जेक्ट को कोई समस्या नहीं हुई और यह प्रयोग बेहद सफल रहा। दूसरे चरण में सेफ्टी के साथ-साथ इम्युनिटी की जांच की जाती है। इस चरण में पता चलता है कि क्या वैक्सीन एंटीबॉडी और इम्युनिटी तैयार कर पा रही है या नहीं। भारत बायोटेक भी वैक्सीन पर कर रही काम जायडस कैडिला भारत की दूसरी फार्मा कंपनी है जिसे DCGA से वैक्सीन तैयार करने की अनुमति मिली है। पहली कंपनी Bharat Biotech है जो COVAXIN पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ काम कर रही है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kfpTdl
Previous Post
Next Post
Related Posts