यह जर्मन कंपनी कर सकती है अडाणी के 3 एयरपोर्ट का मेंटिनेंस

अनिर्बान चौधरी, नई दिल्ली देश के तीन एयरपोर्ट का निजीकरण के हाथों किया गया और अब इन तीनों एयरपोर्ट का ऑपरेशन और मेंटिनेंस अडाणी ग्रुप एक जर्मन कंपनी को देने जा रही है। एक जर्मन कंपनी है जो म्यूनिक एयरपोर्ट का संचालन करती है। संभव है कि वह अहमदाबाद, मेंगलुरू और लखनऊ एयरपोर्ट का संचालन करे। जर्मन कंपनी के साथ डील लगभग फाइनल जुलाई के महीने में अडाणी ग्रुप ने इन तीनों एयरपोर्ट के ऑपरेशन और मेंटिनेंस के लिए टेंडर जारी किए थे। माना जा रहा है कि इस जर्मन कंपनी के साथ डील लगभग फाइनल हो गई है। मामले से जुड़े दूसरे लोगों का यह भी कहना है कि शुरुआत पेपरवर्क पर काम चल रहा है। जर्मन कंपनी ऑपरेशनल वर्क के साथ-साथ अडाणी कंपनी के स्टॉफ को ग्लोबल स्टैंडर्ड के हिसाब से ट्रेन भी करेगी। 6 एयरपोर्ट संभालने का मिला था ठेका यह बात फरवरी 2019 की है जब अडाणी ग्रुप को 6 एयरपोर्ट के ऑपरेशन को संभालने का ठेका मिला था। 14 फरवरी 2020 को कंपनी ने अहमदाबाद, लखनऊ और मेंगलुरू एयरपोर्ट के लिए पैक्ट साइन की। 21 मार्च को कंपनी ने AAI () को चिट्ठी लिखकर कहा कि उसे 15 फरवरी 2021 तक का वक्त चाहिए। तीन और एयरपोर्ट का निजीकरण 19 जून 2020 को एयरपोर्ट अथॉरिटी ( AAI) ने उसे तीन एयरपोर्ट को टेकओवर करने के लिए नवंबर 2020 तक का समय दिया। जुलाई में अडाणी ग्रुप ने ऑपरेशन के लिए टेंडर जारी किया, अगस्त में जर्मन कंपनी के साथ लगभग डील फाइनल हुई, 19 अगस्त को ही केंद्रीय कैबिनेट ने जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट के प्राइवेटाइजेशन की अनुमति दी है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3hxnmK9
Previous Post
Next Post
Related Posts