Xiaomi Redmi Note 9 खरीदने का शानदार मौका, दोपहर 12 बजे सेल

नई दिल्ली Xiaomi के धांसू बजट स्मार्टफोन Redmi Note 9 को खरीदने का आज शानदार मौका है। फोन दोपहर 12 बजे से ऐमजॉम इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। तीन वेरियंट में आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। रेडमी नोट 9 की कीमत रेडमी नोट 9 तीन वेरियंट- 4जीबी+64जीबी (11,999 रुपये), 4जीबी+128जीबी (13,499 रुपये) और 6जीबी+128जीबी (14,999 रुपये) में आता है। कंपनी इस फोन को ऐमजॉन इंडिया के अलावा अपने ई-स्टोर mi.com से भी खरीदने का मौका दे रही है। इसके अलावा फोन को ऑफलाइन mi स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 6जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज में आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। रेडमी नोट 9 में 5,020mAh की बैटरी दी गई हो जो 22.5 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/A-GPS, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gTuEHI
Previous Post
Next Post
Related Posts