Vivo Y1s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली Vivo ने अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन में बड़ी स्क्रीन, हेवी ड्यूटी बैटरी और दमदार प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। वीवो अपने इस नए डिवाइस से से एंट्री लेवल सेगमेंट में अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे यूजर्स को टागरेट करना चाहता है। तो आइए डीटेल में जानते हैं कि वीवो के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास। वीवो Y1s के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.22 इंच का Halo FullView LCD पैनल दिया गया है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर लगा है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में अपर्चर f/1.8 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,030mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4G VoLTE, 2.4Ghz वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट रीडर नहीं दिया गया है। कीमत और उपलब्धता कंपनी ने इस फोन को अभी कंबोडिया में लॉन्च किया। यहां इसकी कीमत 109 डॉलर (करीब 8 हजार रुपये) है। फोन दो कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू और ऑलिव ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन को कंपनी अन्य देशों में कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30Iy1LL
Previous Post
Next Post
Related Posts