नई दिल्ली को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग में यह फोन Exynos 990 प्रोसेसर के साथ दिखा। शुरुआत में ऐसी खबरें आई थी यह फोन स्नैपड्रैगन 865 SoC चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन को कंपनी गैलेक्सी S20 लाइट के नाम से भी लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन इस साल के आखिर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। 8जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 10 ओएस गीकबेंच लिस्टिंग में यह फोन मॉडल नंबर SM-G780F के नाम से दिखा। इसी लिस्टिंग में पता चला है कि फोन के भारतीय वेरियंट में Exynos 990 प्रोसेसर लगा है। इसकी जानकारी टिप्स्टर अभिषेक यादव ने दी। सिंगल कोर टेस्ट में फोन को 588 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,448 अंक मिले। 8जीबी रैम से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करेगा। पिछले महीने दिखा था एक और फोन पिछले महीने गीकबेंच पर ही सैमसंग का एक और फोन मॉडल नंबर SM-G781B के साथ स्पॉट किया गया था। उस वक्त ऐसा माना जा रहा था कि यह हैंडसेट ही गैलेक्सी S20 लाइट है जो 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 865SoC प्रोसेसर के साथ आएगा। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग के बारे में कंपनी की तरफ से अब तक कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। गैलेक्सी S20 फैन एडिशन में मिल सकते हैं ये फीचर फोन में IP8 रेटिंग के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला का डिस्प्ले दिया जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इस फोन को 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च करेगी। एक लीक रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन के रियर में फटॉग्रफी के लिए तीन कैमरे मिल सकते हैं। इसमें दो कैमरे 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। फोन चार कलर ऑपशन- ग्रीन, ऑरेंज, रेड और वाइट में लॉन्च हो सकता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3fSwgjH