टिक टॉक ही नहीं शेयर चैट पर भी है Microsoft की नजर

नई दिल्ली अमेरिकी टेक जायंट माइक्रोसॉफ्ट की नजर चाइनीज ऐप टिकटॉक ही नहीं, बल्कि देसी शेयर चैट पर भी है। न्यूजपेपर मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन शेयर चैट में 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपये के करीब) का निवेश कर सकती है। दरअसल शेयर चैट अपने विस्तार के लिए नए सिरे से फंडिंग कर रहा है। लेटेस्ट फंडिंग के तहत अगर यह डील हो जाती है तो कंपनी को एक तिहाई निवेश मिल जाएगा। वर्तमान निवेशकों से फंड इकट्ठा करने की कोशिश रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर चैट फिलहाल अपने वर्तमान निवेशकों से ही फंड इकट्टा करने में लगा हुआ है। वह नए निवेशक के साथ हाथ मिलाने की जगह पुराने निवेशकों के साथ बातचीत में जुटी है। इससे पहले ट्विटर ने शेयर चैट में 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। उस समय कंपनी की कीमत 650 मिलियन डॉलर (करीब 48 हजार करोड़ रुपये) आंकी गई थी। टिकटॉक को भी खरीदने की तैयारी में माइक्रोसॉफ्ट यह डील इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत में बैन किए जाने के बाद और अमेरिका में बैन की धमकी मिलने के बीच माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक के ग्लोबल बिजनस को खरीदने की तैयारी कर रही है। यह फाइनैंशल टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है। हालांकि कंपनी की तरफ से जो बयान जारी किया गया था उसके मुताबिक, वह टिकटॉक के अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया बिजनस को खरीदने की दिशा में बात कर रही है। इसके लिए टिकटॉक के पैरंट कंपनी बाइटडांस से बातचीत जारी है। चाइनीज ऐप का तमगा बेचना चाहती है बाइटडांस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चाइनीज ऐप का तमगा हटाने के लिए बाइटडांस भी ओनरशिप बेचने के मूड में है। हालांकि इसकी संभावना भी है कि बाइटडांस टिकटॉक इंडिया को विदेशी कंपनी की जगह देशी निवेशकों के हाथों बेच दे। शेयर चैट ने टिकटॉक की तरह लॉन्च किया है moj इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि जून के अंत पर जब सरकार ने टिकटॉक, यूसी न्यूज, हेलो जैसे 59 ऐप को बैन करने का फैसला किया, ठीक उसके बाद शेयर चैट ने टिकटॉक की तरह वीडियो शेयरिंग ऐप moj को लॉन्च किया। फिलहाल शेयरचैट-माइक्रोसॉफ्ट की संभावित डील को लेकर दोनों में से किसी भी पार्ट ने कमेंट नहीं किया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gCT4ov
Previous Post
Next Post
Related Posts