
नई दिल्ली तेजी से डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहे देश में न सिर्फ शहरों में इंटरनेट का खूब इस्तमाल हो रहा है, बल्कि गांवों में भी इंटरनेट के काफी जरूरत महसूस हो रही है। ऐसे में पीएम मोदी ने फैसला किया है कि गांवों को भी ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ जाएगा, ताकि वहां तक इंटरनेट पहुंच सके। इंटरनेट भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि हाई स्पीड इंटरनेट, ताकि गांव के लोगों के जीवन में भी बदलाव आ सके। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा- 2014 से पहले 5 दर्जन पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया था, जबकि पिछले 5 सालों में डेढ़ लाख पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया गया है। मोदी सरकार का लक्ष्य था कि सभी पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जाए। अभी करीब 1 लाख पंचायतें बाकी हैं और वहां भी तेजी से काम चल रहा है। यह भी पढ़ें- गांव वालों की बढ़ती इंटरनेट की जरूरतों को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गांव के लोगों के लिए भी ऑनलाइन सुविधाओं की जरूरतें बढ़ गई हैं। ऐसे में मोदी सरकार ने अपना प्लान बदल दिया है। पहले प्लान था कि शुरुआत में हर ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा, लेकिन अब ये तय किया गया है कि देश के सभी 6 लाख से अधिक गावों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा। यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने ऑप्टिकल फाइबर की बात सिर्फ कहने के लिए नहीं कही, बल्कि ये भी बताया कि काम कब तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि तेजी से हजारों-लाखों किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम होगा और 1000 दिन से अंदर सभी 6 लाख से अधिक गांवों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3iIRzWF