बीईएल की सीएसआर पहल के तहत कर्नाटक में सरकारी विद्यालयों को मिली ‘स्मार्ट क्लास’ की सुविधा

बेंगलुरु, पांच अगस्त (भाषा) रक्षा क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कॉरपोरेट सामजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत कर्नाटक के यादगीर जिले के 122 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को ‘स्मार्ट क्लास’ की सुविधा दी है। बीईएल ने बताया कि सौर ऊर्जा से युक्त इन स्मार्ट क्लास की कुल लागत 3.84 करोड़ रुपये है। कंपनी द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीईएल की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल से 13,000 बच्चों को फायदा होगा। बीईएल द्वारा सरकारी स्कूलों में मुहैया कराई गई स्मार्ट क्लास सुविधा में 50 इंच का एलईडी टीवी, सहायक उपकरण के साथ सीपीयू, ग्रीन बोर्ड और एलईडी लाइट्स शामिल हैं। ये स्मार्ट क्लास बैटरी के साथ एक स्टैंडअलोन सोलर पीवी पावर सिस्टम द्वारा संचालित हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3khO0Z1
Previous Post
Next Post
Related Posts