सिंगापुर सरकार, मौद्रिक प्राधिकरण ने जी एंटरटेनमेंट की एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (भाषा) सिंगापुर सरकार और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज में अपनी करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। अब कंपनी में इनकी हिस्सेदारी घटकर 5.93 प्रतिशत पर आ गई है। दोनों ने खुले बाजार में कंपनी के शेयर करीब 186 करोड़ रुपये में बेचे। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि सिंगापुर सरकार की इकाई जीआईसी प्राइवेट लि. और सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (एमएएस) ने 20 अगस्त को जी एंटरटेनमेंट के 93.30 लाख शेयर बेचे। यह 0.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। जहां सिंगापुर सरकार ने 56,76,912 शेयर या 0.59 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है, वहीं एमएएस ने 36,53,266 शेयर बेचे हैं। यह 0.38 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बीएसई में कंपनी के शेयर के बंद भाव 199.45 रुपये के हिसाब से यह सौदा 186 करोड़ रुपये बैठता है। शेयर बिक्री से पहले सिंगापुर सरकार के पास कंपनी की 4.81 प्रतिशत और एमएएस के पास 2.10 प्रतिशत यानी कुल 6.91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3lfoZhs
Previous Post
Next Post
Related Posts