अमेरिका को नहीं इस देश को खुश करने में लगा TikTok, खोलेगा इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर!

नई दिल्ली चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप को लेकर जो ताजा खबर आ रही है उसके मुताबिक, वह अमेरिका के बाहर इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर पर फोकस कर रही है। भारत में बैन किए जाने के बाद ट्रंप उसे अमेरिका में बैन करने की धमकी दे रहे हैं। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर टिकटॉक अपना बिजनेस 15 सितंबर तक किसी अमेरिकी कंपनी को नहीं बेचती है, तो यहां भी इसे बंद कर दिया जाएगा। लंदन में इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर बना सकती है बाइटडांस इस बीच ब्रिटिश मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि बाइटडांस इंटरनैशनल हेडक्वॉर्टर के लिए लंदन के बारे में विचार कर रही है। लंदन में गूगल और फेसबुक का मजबूत प्रजेंस है। टिकटॉक भी खुद को ग्लोबल बनाने की होड़ में है। ऐसे में वह अपने लिए अमेरिका के बाहर विकल्प की तलाश में है ताकि ग्लोबल यूजर्स को बेहतर तरीके से सर्व कर सके। यह कमर्शल डिसीजन कंपनी का होगा टिकटॉक के इस फैसले को लेकर ब्रिटेन गवर्नमेंट ने सोमवार को कहा कि यह फैसला कंपनी का होगा। कंपनी ने इस बारे में क्या फैसला लिया है या लेगी यह पूरी तरह कमर्शल डिसीजन होगा। 5जी में ब्रिटेन भी हुआवे पर प्रतिबंध लगा चुकी है बाइटडांस द्वारा लंदन को चुने जाने के पीछे कई वजह है। चीन का वेस्ट देशों के साथ टकराव चरम पर है। पिछले महीने 5जी नेटवर्क में हुआवे को ब्रिटेन सरकार ने बैन कर दिया था। सरकारी आदेश के मुताबिक, बोरिस जॉनसन की सरकार ने 2027 तक दूरसंचार कंपनियों को अपने उपकरण हटाने का आदेश देकर ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क से हुआवे पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2Xmg8QL
Previous Post
Next Post
Related Posts