फ्यूचर एंटरप्राइजेज बांड पर ब्याज का भुगतान नहीं कर पाई

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) किशोर बियानी की अगुवाई वाली फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. (एफईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर ब्याज भुगतान नहीं कर सकी है। फ्यूचर एंटरप्राइजेज लि. ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा, ‘‘कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के मामले में ब्याज का भुगतान करने में असमर्थ रही है। इस पर ब्याज भुगतान 16 अगस्त, 2020 को होना था। लेकिन उस दिन अवकाश के कारण इसका भुगतान 17 अगस्त, 2020 को होना था।’’ कंपनी ने कहा कि सूचना देने में देरी का कारण कंपनी कोष जुटाने में लगी थी ताकि ब्याज का भुगतान किया जा सके। कुल 12.65 करोड़ रुपये ब्याज का भुगतान होना था। दी गई सूचना के अनुसार कंपनी ने 16 फरवरी, 2017 को 106 करोड़ रुपये और 159 करोड़ रुपये मूल्य के दो श्रृंखला में एनसीडी जारी किये थे। कुल मिलाकर 265 करोड़ रुपये जुटाये गये। इनकी मियाद 5 और 6 साल की समाप्ति पर पूरी होगी। इस पर ब्याज 9.60 प्रतिशत सालाना है। इसका भुगतान हर साल छमाही आधार पर 16 फरवरी और 16 अगस्त को किया जाना था।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3j3letY
Previous Post
Next Post
Related Posts