
मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) बृहन्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) के 2020-21 के सालाना बजट को पांच महीने के विलंब के बाद बृहस्पतिवार को आखिरकार मंजूरी मिल गयी। आभासी आम सभा बैठक में बीएमसी के 33,441 करोड़ रुपये के बजट को बिना किसी कटौती के मंजूरी दे दी गयी। बीएमसी ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है, जब आम सभा ने आभासी तरीके से बैठक कर सालाना बजट को मंजूरी दी है। कोविड-19 महामारी संकट के बीच बजट को वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में मंजूरी दी गई। बयान में कहा गया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग के बजट में कोई कटौती नहीं की गयी। इसके साथ ही विकास के चल रहे कार्यों को लेकर भी मद में कोई कटौती नहीं की गयी।’’ मुंबई में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बीएमसी ही सबसे आगे रहकर काम कर रही है। बीएमसी की महापौर किशोरी पेडनेकर ने इस बैठक की अध्यक्षता की जिसमें निगम के 2020- 21 के बजट को मंजूरी दी गई। बीएमसी के सालाना बजट को मार्च में ही मंजूरी दे दी गई थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बीच आम सभा की बैठक नहीं होने के कारण इसे अंतिम मंजूरी नहीं मिल पाई थी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2EflsPD