पवन सिंह और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'सगरों धुआं धुआं उठल' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच गरदा उड़ा रहा है। गाने को पवन सिंह ने गाया है। गाने में काजल राघवानी और पवन सिंह के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। दर्शकों के बीच यह भोजपुरी गाना काफी पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3aMFcWG