कोरोना संकट के बीच अच्छी खबर, इस कंपनी ने सैलरी कट का फैसला वापस लिया

नई दिल्ली हॉस्पिटैलिटी फर्म OYO ने मंगलवार को कहा कि कोरोना संकट के बीच उसने अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती और बिना वेतन छुट्टी (LWP) पर भेजने का जो फैसला किया था, उसे वापस ले रहा है। इस फर्म ने भारत और साउथ एशिया में अपने नियमित कर्मचारियों को एक अगस्त से पूरा वेतन देने की घोषणा की। कंपनी ने कोविड-19 संकट के चलते कर्मचारियों के वेतन में कटौती या बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने जैसे कदम उठाए थे। 4 मई से लागू हुआ था फैसला कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि आठ लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले कर्मचारियों की वेतन कटौती एक अगस्त से वापस ली जा रही है। बाकी कर्मचारियों की वेतन कटौती भी अक्टूबर 2020 से चरणबद्ध तरीके से वापस ली जाएगी। कंपनी ने 22 अप्रैल को भारत मे अपने कुछ कर्मचारियों को 4 मई से बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने की घोषणा की थी। उन्हें चार महीने के लिए छुट्टी पर भेजा गया था। वहीं सभी कर्मचारियों के अप्रैल-जुलाई 2020 के वेतन में 25 प्रतिशत कटौती के लिए भी कहा था। अक्टूबर से राहत कर्मचारियों ने कहा कि 25 प्रतिशत वेतन कटौती का 12.5 प्रतिशत अक्टूबर से मिलना शुरू होगा जबकि बाकी बचा 12.5 प्रतिशत दिसंबर 2020 से। कंपनी के भारत और साउथ एशिया कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कपूर ने कर्मचारियों के साथ एक टाउनहॉल बैठक में यह घोषणा की। 5 लाख से कम सैलरी में कटौती नहीं हुई थी कपूर ने अपने कर्मचारियों से अपील की है कि वे होटल के साथ लगातार काम करते हैं। आपकी मदद से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि बिजनस को प्री-कोविड लेवल तक लेकर जाएं। कंपनी ने जब सैलरी में कटौती का फैसला किया था तब कहा गया था कि जिसकी सैलरी 5 लाख से कम है, उनकी सैलरी में किसी तरह की कटौती नहीं होगी। इससे कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारियों पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/30tcCpR
Previous Post
Next Post
Related Posts