सावधान...फ्री में कोरोना टेस्ट वाले मैसेज-मेल से बचें, नहीं तो बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा!

नई दिल्ली कोरोना संकट के बीच ठग आपकी मजबूरियों और भावनाओं का इस्तेमाल अपने लिए अवसर के रूप में कर रहे हैं। पूरा देश इस संकट से जूझ रहा है। हमारे चारों तरफ के लोग इससे संक्रमित हैं। ऐसे में अगर कोई मैसेज या मेल आता है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि आपका फ्री में कोरोना टेस्ट किया जाएगा तो आपके चेहरे खिल जाएंगे। लेकिन यहां आपको सावधान होने की जरूरत है, नहीं तो आपका स्मार्टफोन, कंप्यूटर हैक हो सकता है और ठग आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। खाली हो सकता है आपका अकाउंट इस समय अगर आपके मोबाइल फोन पर या ई मेल पर इस तरह की सूचना आ रही है, जिसमें कहा गया होगा कि यहां अपनी जानकारी दें, आपका फ्री में कोविड टेस्ट किया जाएगा। आपने जैसे ही अपनी सूचनाएं यहां दी, वह आपका स्मार्ट फोन या कंप्यूटर हैक कर लेगा। इसके बाद आपकी गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं उसके हवाले हो गई। ऐसे में आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। बैंक पहले अलर्ट कर चुके हैं भारतीय बैंक तो पहले ही इस बारे में अपने ग्राहक को अलर्ट कर चुके हैं। अब विदेशी बैंक भी अपने कस्टमर्स को इसको लेकर आगाह कर रहे हैं। सिटी बैंक भी अपने ग्राहकों को इस बारे में संदेश भेज रहा है। सरकार तो पहले ही इस बारे अलर्ट कर चुकी है। सरकार ने जारी की अडवाइजरी भारत सरकार ने इस संबंध में अडवाइजरी भी जारी की है। सरकारी अडवाइजरी के मुताबिक, संकट के इस समय में बड़े पैमाने पर फिशिंग कैम्पेन चलाया जा रहा है। फ्री में कोरोना टेस्ट का वादा किया जा रहा है और उसी को आधार बनाते हुए ठग आपकी महत्वपूर्ण निजी और वित्तीय जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। फिशिंग कैम्पेन का शिकार बनने से बचें इंडिया कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (CERT-In) ने शुक्रवार को जारी अडवाइजरी में कहा कि आपको इस तरह का जो मैसेज या मेल मिलता है वह फिशिंग कैम्पेन का हिस्सा है। ठग आपको एक ऐसी वेबसाइट पर ले जाएंगे जहां से आपके सिस्टम में वायरस डाल दिया जाता है और उसकी मदद से आपकी जानकारी हासिल की जाती है। इस तरह की जानकारी होगी इस तरह के की आईडी ncov2019@gov.in जैसी हो सकती है। इसके सब्जेक्ट में subject: Free Covid-19 testing for all residents of DElhi, Mumbai, Hyderabad, Chennai and Ahmedabad जैसी बातें लिखी हो सकती है। इस मेल को खोलने पर आपसे कई जानकारी मांगी जाती है। इस तरह के मेल नहीं खोलें CERT-In की अडवाइजरी में साफ-साफ कहा गया है कि इस तरह के मेल या मैसेज को खोले भी नहीं। अगर आपको इस तरह का कोई मेल मिलता है तो खोलने की जगह उसे तुरंत डिलीट करें। अगर गलती से मेल खुल भी जाता है तो उसमें दिए गए किसी लिंक पर लैंड नहीं करें। तुरंत उसे डिलीट करें। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2PnsYKw
Previous Post
Next Post
Related Posts