भोजपुरी गाना 'ना होश है ना खबर' का वीडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच इन दिनों खूब देखा जा रहा है। गाने को यूट्यूब पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ और मोनालिसा हॉट डांस मूव्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सेक्सी वीडियो भोजपुरी गाने के बोल 'ना होश है ना खबर है' , जिसको आजाद सिंह ने लिखा है और संगीत छोटे बाबा ने दिया है। इस सेक्सी वीडियो सॉन्ग को भोजपुरी फिल्म 'राजा बाबू' से लिया गया है, जिसे मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित और अंजना अखिलेश द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म की कहानी मंजुल ठाकुर ही लिखी गई है।फिल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, सीमा सिंह जैस कलाकार शामिल हैं।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2Ycxznx