₹7,499 कीमत वाले Realme C11 फोन की सेल आज, शानदार फीचर्स

नई दिल्ली। पिछले महीने आए के सस्ते स्मार्टफोन को खरीदने का मौका है। बुधवार को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और कंपनी की वेबसाइट India पर इसकी सेल होगी। इस फोन में यूजर्स को वॉटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन की बैटरी रिवर्स चार्जिंग के फीचर के भी साथ आती है। तो आइए जानते हैं फोन की कीमत और खासियत- स्मार्टफोन का एक ही वेरियंट- 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज ही आता है। फोन की कीमत 7,499 रुपये है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- रिच ग्रीन और रिच ग्रे आता है। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी का कैशबैक और Axis Bank बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। क्या है फोन की खासियत ऐंड्रॉयड 10 पर काम करने वाले रियलमी सी11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में 2 जीबी की रैम, 32 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है। फटॉग्रफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2CilpBF
Previous Post
Next Post
Related Posts