
नई दिल्ली। फोन मेकर कंपनी इस महीने दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों कंपनी की C-सीरीज के नए फोन और होंगे। खास बात है कि दोनों ही स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएंगे। कंपनी इनकी लॉन्चिंग 18 अगस्त को करने जा रही है। यह एक डिजिटल इवेंट होगा, जिससे जुड़े मीडिया इनवाइट्स कंपनी ने भेजने शुरू कर दिए हैं। लॉन्चिंग दोपहर 12.30 बजे की जाएगी, जिसे यूजर्स कंपनी के ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं। रियलमी C15 की खासियत रियलमी C15 स्मार्टफोन में HD+ रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी के रैम ऑप्शन के साथ मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर मिल सकता है। यही प्रोसेसर कंपनी के रियलमी सी11 फोन में भी दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल+ 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में 6,000mAh बैटरी मिलेगी जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। रियलमी C12 की खासियत सी15 की तरह इस स्मार्टफोन में भी HD+ रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि यह फोन 3 जीबी रैम और मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें भी 6,000mAh बैटरी मिलेगी, जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने रियलमी सी11 फोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 7,499 रुपये रखी गई थी। रियलमी सी11 में ड्यूल रियर कैमरा और 5,000mAh बैटरी दी गई थी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2CjYlmd