48MP कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी A21s हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए21s स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 500 रुपये कम कर दी गई है। नई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर भी अपडेट कर दी गई है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट पर भी 1 हजार रुपये घटाए थे। उस समय 4 जीबी रैम वेरियंट की कीमत में बदलाव नहीं हुआ था। फोन में 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। की नई कीमत कीमत में कटौती के बाद अब सैमसंग गैलेक्सी A21s स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले इसकी कीमत 16,499 रुपये थी। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,499 रुपये है। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और वाइट में आता है। क्या है फोन के स्पेसिफिकेशंस स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल है। फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरोज मिलती है। इसके अलावा सैमसंग का ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर कैमरा में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/33UzVv1
Previous Post
Next Post
Related Posts