विवादित चाइनीज ऐप TikTok अमेरिका में बैन से पहले Microsoft के हाथों बिका!

नई दिल्ली : भारत में बैन किए जाने के बाद (India banned TikTok) डोनाल्ड ट्रंप विवादित चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक को अमेरिका में बैन करने की प्लानिंग कर ही रहे थे कि माइक्रोसॉफ्ट ने कंपनी के अमेरिकी ऑपरेशन () को खरीदने का फैसला किया। टिकटॉक की पैरंट कंपनी ने भी 100 फीसदी विनिवेश को मंजूरी दे दी है। व्हाइट हाउस ने आंशिक हिस्सेदारी प्रस्ताव को खारिज किया ByteDance पहले चाहती थी कि वह टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन में आंशिक हिस्सेदारी अपने पास रखे। लेकिन व्हाइट हाउस ने उसके इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। जिसके बाद कंपनी ने अमेरिकी ऑपरेशन को माइकोसॉफ्ट के हाथों 100 फीसदी बेचने की मंजूरी दे दी है। डेटा सुरक्षा की जिम्मेदारी माइक्रोसॉफ्ट की होगी इस डील के फाइनल होने के बाद टिकटॉक के अमेरिकी यूजर्स के डेटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी माइक्रोसॉफ्ट की होगी। खबर ये भी है कि माइक्रोसॉफ्ट के अलावा दूसरी कंपनियां भी टिकटॉक को खरीदने के लिए स्वतंत्र हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट और के बीच अडवांस टॉक जारी है। संभव है कि सोमवार तक यह डील फाइनल हो जाए। बिजनेस की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/317pLUE
Previous Post
Next Post
Related Posts