पाकिस्तान में टेस्ट की जाएगी चीन की Sinopharm की कोरोना वैक्सीन

इस्लामाबाद/पेइचिंग अपनी कोरोना वायरस वैक्सीन के ट्रायल के लिए चीन ने पाकिस्तान के साथ समझौता किया है। पाकिस्तान को उसके बुजुर्गों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए चीन वैक्सीन पहुंचाएगा। अधिकारियों का कहना है कि देश के करीब 20% लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी। यह वैक्सीन के ट्रायल के लिए किसी देश के साथ चीन का पहला समझौता है। सुरक्षित और असरदार साबित होने पर पाकिस्तान को करीब 4 करोड़ खुराकें दी जाएंगी। सफल होने पर मिलेंगी खुराकें द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक चीन के नैशनल फार्मासूटिकल ग्रुप Sinopharm ने कराची यूनिवर्सिटी के इंटरनैशनल सेंटर फॉर केमिकल ऐंड बायॉलजिकल साइंसेज के साथ ट्रायल के लिए समझौता किया है। इससे जुड़े अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान को प्राथमिकता से वैक्सीन दी जाएगी। पाकिस्तान पहले चरण के बाद आखिरी चरण के ट्रायल में हजारों लोगों पर ट्रायल करेगा। अगर वैक्सीन सुरक्षित और असरदार होती है तो उसके उत्पादन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को 20% आबादी के लिए वैक्सीन दी जाएगी। चीन के लिए अहम है यह डील माना जा रहा है कि जहां विकासशील देशों के लिए बड़े देशों से वैक्सीन की मदद मिलना बेहद जरूरी है, चीन अपनी वैक्सीन को देश से बाहर टेस्ट करना चाहता है। दरअसल, चीन में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है जिससे वहां बड़ी आबादी पर इसे टेस्ट किया जाना मुमकिन नहीं है। इसके वैक्सीन के अप्रूव होने के लिए आबादी की विविधता पर ध्यान देना होता है। एक बड़ा कारण यह भी है कि कोरोना वैक्सीन पर अपने हाथ में सिक्का रखते हुए चीन वैश्विक प्रभाव जमाने का मौका भी देख रहा है। पाकिस्तान ने खुले रखे हैं विकल्प द वॉल स्ट्रीट जर्नल को रैंड कॉर्पोरेशन के सीनियर पॉलिसी रिसर्चर ने बताया है कि कोविड-19 चीन के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। चीन विकासशील देशों के साथ मजबूत संबंधों के आधार पर वैश्विक स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभा सकता है। हालांकि, पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि चीन के अलावा अगर उन्हें बेहतर कीमत पर कहीं और से वैक्सीन मिलती है तो उसे भी देखा जाएगा। अभी देश में कई हॉटस्पॉट हैं जहां वैक्सीन को टेस्ट किया जा सकता है।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/31PcDE6
Previous Post
Next Post
Related Posts