RedmiBook Air 13 लैपटॉप लॉन्च, जानें क्या है खास

नई दिल्ली रेडमी ने अपना नया लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। रेडमी का यह नया लैपटॉप ऑल-मेटल बॉडी में आता है। लैपटॉप देखने में काफी प्रीमियम लगता है। 1.05 किलोग्राम के वजन के साथ आने वाले इस लैपटॉप की थिकनेस 12.99mm है। रेडमी ने इस लैपटॉप को अभी चीन में ही लॉन्च किया है। चीन में इस लैपटॉप की कीमत 748 डॉलर (करीब 56 हजार रुपये) है। रेडमीबुक एयर 13 के स्पेसिफिकेशन्स रेडमीबुक एयर 13 में 2560x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:10 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। 300 निट्स के ब्राइटनेस के साथ आने वाले इस लैपटॉप में 100% sRGB कलर गैमट मिलते हैं। लैपटॉप का डिस्प्ले डीसी डिमिंग फीचर को भी सपॉर्ट करता है। 512GB SSD वाला यह लैपटॉप 8जीबी और 16जीबी रैम वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह लैपटॉप 10th जेनरेशन इंटेल कोर i5-10210Y प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने लैपटॉप में खास ऑल-कॉपर हीट डिसिपेशन और ड्यूल आउटलेट डिजाइन का इस्तेमाल किया है जो इसे हेवी यूसेज के दौरान भी गर्म नहीं होने देता। रेडमीबुक एयक 13 में 41Wh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 8 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। लैपटॉप जल्दी चार्ज हो जाए इसके लिए कंपनी ने इसे 65 वॉट के यूएसबी-C टाइप चार्जर के साथ ऑफर कर रही है। ओएस की बात करें तो लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.1 सपॉर्ट दिया गया है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2PPXE7p
Previous Post
Next Post
Related Posts