नई दिल्ली मंगलवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स करीब 45 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी मामूली बढ़त दिखी। सबसे अधिक तेजी देखी गई वित्तीय कंपनियों के शेयर्स में। निफ्टी में बढ़त फ्लैट रही, लेकिन मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया मानते हैं कि अभी ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा और खरीदारी से फिर से बढ़त देखने को मिलेगी। निफ्टी में आज हर गिरावट के साथ खरीदारी देखने को मिली। आइए जानते हैं आज कौन से शेयरों में हो सकता है फायदा और कहां करना चाहिए निवेश। एप्पल के शेयर में आई गिरावट से गिरे बाजार अमेरिका के स्टॉक्स में एप्पल के शेयर्स ने बड़ी भूमिका निभाई है। इसमें गिरावट की वजह से अमेरिका और चीन की तरफ से की गई सकारात्मक टिप्पणियों का असर भी फीका पड़ गया। डाओ जोन्स 85.39 अंक गिरा, जबकि S&P 500 में 1.85 अंकों की गिरावट देखी गई। Nasdaq भी 17.34 अंक गिरकर 11,362 के स्तर तक जा पहुंचा। एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस समेत इन शेयरों में दिख सकती है तेजी आज Axis Bank, Bajaj Finance, Rallis India, ICICI Securities, Can Fin Homes, Religare Enterprises, AVT Natural Products, Aegis Logistics, Kiri Industries, Indo Count Industries, Dhanuka Agritech, Asian Granito India, Visaka Industries, Ceat, Motilal Oswal Financial Services, Saregama India, Saksoft, Autolite (I), P&G Hygiene & Health और Hester Biosciences जैसे शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है, इसलिए इन पर खास नजर रखें। टाटा स्टील समेत इन शेयरों में आ सकती है गिरावट आज Tata Steel, Apollo Tyres, UPL, Just Dial, Hindustan Copper, Welspun India, Albert David, Shalby, Kansai Nerolac Paint, Eris Lifesciences, 20 Microns, Mold-Tek Packaging, Tarmat, BF Investment, Gulshan Polyols, Shreyas Shipping, Greenlam Industries और Asian Hotels (West) जैसे शेयरों में पैसे लगाते वक्त सचेत रहने की जरूरत है, क्योंकि इनमें आज गिरावट देखने को मिल सकती है। अडानी समेत इन शेयरों में हो सकती है खरीदारी आज Adani Enterprises, Max Financial Services, Affle (India), Rallis India और Timken India जैसे शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखने को मिल सकती है, क्योंकि इन शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर को छुआ है। इन शेयरों में दिख सकती है बिकवाली आज Silly Monks Entertainment और Minda Industries Limited - Rights Entitlement के शेयर में बिकवाली का दबाव बना रहेगा, क्योंकि मंगलवार को इन शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर छू लिया।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3jdjX3f