इस प्रॉडक्ट पर पारले एग्रो और वॉलमार्ट में गुत्थमगुत्था

नई दिल्ली देसी वेबरेज कंपनी पारले एग्रो ने ट्रेडमार्क नकल करने को लेकर मल्टी नैशनल कंपनी वॉलमार्ट इंडिया को में घसीटा है। पारले एग्रो का कहना है कि उसका प्रॉडक्ट जो भारत में बहुत मशहूर है, उसी तरह के ट्रेडमार्क के साथ वॉलमार्ट इंडिया एक ऐपल ड्रिंक बाजार में बेच रहा है। वॉलमार्ट इंडिया को फिलहाल इसे बेचने पर रोक मुंबई हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में वॉलमार्ट इंडिया को आदेश दिया है कि वह अगले आदेश तक अपने प्लैटफॉर्म पर मिलते-जुलते प्रॉडक्ट की बिक्री बंद करे। पारले एग्रो का आरोप है कि वॉलमार्ट इंडिया के नाम से प्रॉडक्ट तैयार कर रही है। इसके अलावा वह उसकी मार्केटिंग और बिक्री भी कर रही है। उसका ये भी कहना है कि Fizzy Apple के फॉन्ट, स्टाइल और कलर कॉम्बिनेशन उसी तरह के हैं जिस तरह के उसके प्रॉडक्ट Appy Fizz के हैं। वॉलमार्ट इंडिया पर कार्बन कॉपी प्रॉडक्ट तैयार का आरोप पारले एग्रो के मुताबिक, वॉलमार्ट इंडिया ने ऐपल ड्रिंक Fizzy Apple की मार्किंग, बॉटल की बनावट, कलर कॉम्बिनेशन, लेबलिंग, गेट-अप, ले-ऑउट और तमाम अन्य चीजों को उसके प्रॉडक्ट Appy Fizz की तरह तैयार किया है। कुल मिलाकर उसने हमारे प्रॉडक्ट की कार्बन कॉपी की है। 2005 में भारतीय बाजार में हुआ था लॉन्च कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 अगस्त को रखी है। पारले एग्रो ने 2005 में Appy Fizz को भारतीय बाजार में उतारा था जो भारत का पहला ऐपल ड्रिंक प्रॉडक्ट है। भारत के ऐपल ड्रिंक मार्केट ऐप्पी फिज का मार्केट शेयर 90 फीसदी के करीब है। वर्तमान में बॉलीवुड स्टार सलमान खान इसके ब्रैंड ऐंबैसडर हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3iest1w
Previous Post
Next Post
Related Posts