केरल में शुरू की जायेंगी पच्चीस हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं

कोच्चि, 20 अगस्त (भाषा) कोविड-19 महामारी के बीच केरल में औद्योगिक विकास पर जोर देते हुए एक साल के भीतर 25,000 करोड़ रुपये की परियोजनायें शुरू करने की तैयारी है। बृहस्पतिवार को जारी एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इन परियोजनाओं में वैश्विक निवेशकों के सम्मेलन, एएससीईएनडी केरल 2020 में तय की गयी 54 परियोजनायें भी शामिल हैं। उद्योग मंत्री ईपी जयराजन ने कहा कि 703 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 16 परियोजनायें तीन महीने में तथा 700 करोड़ रुपये के निवेश के साथ 15 उद्यम छह महीने में पूरे हो जायेंगे। सात परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया अपने अंतिम चरणों में है और शेष का काम विभिन्न चरणों में हैं। सेमी-हाई स्पीड रेल कॉरिडोर सिल्वरलाइन, सबरीमाला एयरपोर्ट, कन्नूर एयरोट्रोपोलिस, मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क, इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर पार्क और एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर इत्यादि कुछ बड़ी परियोजनायें इनमें शामिल हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/31gg47N
Previous Post
Next Post
Related Posts