टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री जुलाई में 48 प्रतिशत घटकर 5,386 इकाई पर

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जुलाई माह में 48.32 प्रतिशत घटकर 5,386 इकाई रह गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 10,423 वाहन बेचे थे। जून में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने बयान में कहा, ‘‘कई तरह की चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है।’’ उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद जून पहला महीना रहा था। इसमें मांग फिर उबरी तथा खुदरा बिक्री अच्छी रही। इसकी वजह ग्राहकों के लंबित ऑर्डर तथा दबी मांग थी। उन्होंने कहा कि पिछले महीने बेंगलुरु में लॉकडाउन की वजह से कंपनी को अस्थायी रूप से चार दिन के लिए अपना संयंत्र बंद करना पड़ा। इस वजह से उत्पादन भी तय योजना से कम रहा।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gjnrAn
Previous Post
Next Post
Related Posts