नई दिल्ली। ग्राहकों के पास आज के धांसू स्मार्टफोन को खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट Realme.com पर होगी। फोन की कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 5,000mAh बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा और मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं फोन की ज्यादा डीटेल्स रियलमी नार्ज़ो 10ए की कीमत यह स्मार्टफोन दो वेरियंट में आता है। फोन के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लू और वाइट में आता है। फोन पर अलग-अलग ऑफर्स के तहत कैशबैक भी मिल सकता है। क्या है फोन की खासियत रियलमी नार्ज़ो 10ए स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी UI 1.0 पर काम करता है। फोन में 4 जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर मिलता है। फटॉग्रफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा में 12 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3kHWM2L