पॉप-अप सेल्फी और 3 रियर कैमरे वाले फोन ला रही Huawei

नई दिल्ली। चीन की फोन मेकर कंपनी जल्द ही Enjoy 20 सीरीज के नए स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस सीरीज का पहला फोन Enjoy 20 Pro 5G जून में लॉन्च किया गया था। ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी सीरीज के दो और फोन Enjoy 20 और Enjoy 20 Plus लॉन्च करेगी। कुछ दिन पहले हुवावे एन्जॉय 20 और एन्जॉय 20 प्लस चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर नजर आए थे। अब इन दोनों स्मार्टफोन के केस (कवर) की तस्वीर चाइनीज रिटेलर अलीबाबा पर दिखाई दिए हैं, जिससे फोन्स के फ्रंट और रियर डिजाइन का अंदाजा हो जाता है। की खासियत फोन के case की तस्वीर से पता चलता है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा। साथ ही इसमें पीछे की तरफ स्क्वॉयर शेप वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक हुवावे एन्जॉय 20 में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में Dimensity 800 या Dimensity 720 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 4GB/6GB/8GB रैम के साथ 64GB/128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। वहीं, फटॉग्रफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। की खासियत डिजाइन की बात करें तो फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, नॉच-लेस डिस्प्ले और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होगा। साथ ही इसमें राउंड शेप वाला रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक हुवावे एन्जॉय 20 प्लस में 6.63 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले और Kirin 820 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह 8GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में 4,300mAh की बैटरी मिल सकती है जो 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। वहीं, फटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3gFtH5K
Previous Post
Next Post
Related Posts